CBI ने पटना एम्स के 4 एमबीबीएस स्टूडेंट्स को नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है. सीबीआई सुबह से इन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. 3 छात्र 2021 बैच थर्ड ईयर के स्टूडेंट हैं तो एक छात्र सेकेंड ईयर का है. इन सभी चार छात्रों के नाम और बेच की जानकारी भी सामने आई है. पटना एम्स के जिन 4 मेडिकल स्टूडेंट्स को सीबीआई ने गिरफ्तार किया, उन सभी 4 छात्र के नाम की जानकारी मिली है. इनमें 3 छात्र 2021 बैच के यानि थर्ड ईयर के छात्र हैं, जबकि चौथा छात्र सेकेंड ईयर का है. इनके कमरे सील कर दिए गए हैं और मोबाइल, लैपटॉप जब्त कर लिए गए हैं. इन 4 छात्रों के नाम हैं. चन्दन कुमार, राहुल कुमार और करण जैन. ये सभी तीसरे वर्ष यानी थर्ड ईयर के स्टूडेंट हैं. जबकि चौथा छात्र कुमार शानू सेकेंड ईयर का है.
बता दें कि सीबीआई की टीम बुधवार की दोपहर पटना एम्स पहली बार पहुंची थी. पहली बार में सीबीआई अपने साथ चंदन सिंह को ले गई. इसके बाद दूसरी बार में शाम 6 बजे कुमार शानू और राहुल आनंद को अपने साथ ले गई. इसके बाद करण जैन को भी सीबीआई अपने साथ ले गई. यहां यह भी बता दें कि चंदन सिंह सिवान तो कुमार शानू पटना का रहने वाला है. वहीं, राहुल आनंद धनबाद का रहने वाला है, जबकि करण जैन अररिया का रहने वाला है.
दरअसल, नीट पेपर लीक कांड में सीबीआई की टीम उन लोगों तक पहुंचाना चाहती थी जिन्होंने लीक हुए क्वेश्चन पेपर को सॉल्व किया था. सूत्रों की माने तो एम्स से जिन मेडिकल स्टूडेंट्स को पकड़ा गया है इन्होंने पेपर सॉल्व करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. सीबीआई की टीम इनसे लगातार पूछताछ कर रही है और जानने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार इनकी पेपर सॉल्व करने में किस तरह की भूमिका रही है.
सीबीआई यह भी जानने की कोशिश में है कि ये छात्र किनके कहने पर पेपर सॉल्व करने के लिए तैयार हुए. पेपर सॉल्व करने के लिए इनको किस-किस तरह का लालच दिया गया था. पैसे के अलावा क्या कुछ और चीजों पर डीलिंग हुई थी. तमाम सवालों को खंगाल में सीबीआई की टीम लगी हुई है. इनसे पूछताछ के आधार पर सीबीआई की टीम कुछ और लोगों को भी दबोचने की कोशिशें में जुटी हुई है.
इस बीच पटना AIIMS के स्टूडेट्स का पेपर लीक गिरोह से तार जुड़ने का मामला सामने आने पर पटना AIIMS के कार्यकारी निदेशक जीके पॉल का का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, हमारे लिए ये चौंकाने वाली बात है कि हमारे स्टूडेंट्स ऐसी बात में शामिल हैं. हम सीबीआई की रिपोर्ट आने का इंतजार करेंगे, अगर हमारे ये स्टूडेंट्स शामिल रहे होंगे तो इनपर एक्शन होगा. ये सभी स्टूडेंट्स बेहद इंटेलिजेंट हैं.
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को सीबीआई ने पंकज कुमार और राजू नाम के दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. पंकज ने ही ट्रक से क्वेश्चन पेपर चुराए थे. सीबीआई दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. सीबीआई अब यह पता कर रही है कि पेपर ले जाने वाले ट्रक की सूचना जालसाजों तक कैसे पहुंची और यह सूचना किसने दी.