Lohardaga: लोहरदगा के सिविल कोर्ट में आज अभिवक्ताओं के अपने कार्य का बहिष्कार करते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया जा रहा है. जिस कारण कोर्ट परिसर में इसका व्यापक असर देखने को मिला है. बता दें कि अभिवक्ता पिछले 7 अक्टूबर से आंदोलन कर रहे है. अभिवक्ताओं ने साफ कह दिया है कि जब तक एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किया जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा.
आपकों बता दें कि 7 अक्टूबर को लोहरदगा सिविल कोर्ट परिसर में मुवक्किल ने अपने ही वकील को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था और अपशब्द कहा था. जिसके बाद से जिला बार एसोसिएशन ने बैठक कर आरोपी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की. साथ ही पूरे मामले को लेकर पीडीजे राजेन्द्र बहादुर पाल और डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण को ज्ञापन सौंपा. सिविल कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करने के अलावे अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए व्यापक कदम उठाए जाने की मांग की.
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41