Burudih Snan Ghat: बुरुडीह गाँव में 2.50 लाख की लागत से स्नान घाट का शिलान्यास पंचायतवासियों को अब मिलेगी नहाने और दाह संस्कार में सुविधासरायकेला। सरायकेला ज़िला अन्तर्गत बुरुडीह पंचायत के बुरुडीह गाँव में ज़िला परिषद मद से ₹2 लाख 50 हज़ार की लागत से स्नान घाट का निर्माण कराया जाएगा। शनिवार को इसका शिलान्यास ज़िला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, वार्ड सदस्य बिना रानी मंडल, जल सहया बेबी रानी मंडल एवं ग्राम प्रधान रघुनाथ मंडल ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया।
इस अवसर पर ज़िप सदस्य पिंकी मंडल ने बताया कि स्नान घाट की माँग लंबे समय से पंचायत वासियों द्वारा की जा रही थी। इसके निर्माण से ग्रामीणों को नहाने एवं दाह संस्कार जैसे कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा मिलेगी। मानसून के दौरान नदी में जल का बहाव तेज़ हो जाता है, जिससे ग्रामीणों को स्नान करना जोखिमभरा हो जाता है। ऐसे में यह स्नान घाट लोगों की आवश्यकता को पूरा करेगा और काफी उपयोगी सिद्ध होगा।वहीं मौके पर कई ग्रामीण मौजूद रहे बाईट:-पिंकी मंडल जिला परिषद सदस्य