Jamshedpur: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एनडीए की अगुवाई मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया। इस बजट पर सत्तारूढ़ दलों और विपक्ष से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। ये उनका लगातार सातवां बजट था। बजट के साथ ही देश भर में इसे लेकर रिएक्शन भी आने लगे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह बजट समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है। बीते 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से निकले हैं। नौजवानों को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट है। वहीं नए बजट को लेकर जमशेदपुर शहर के प्रमुख व्यापारियों एवं नेताओं की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालते हैं।
सुरेश सोन्थालिया, कैट के राष्ट्रीय सचिव — इस बजट में मिडिल क्लास परिवार, किसानों को लाभ, युवाओं के प्रशिक्षण और रोजगार और एमएसएमई को समर्थन देने पर भी ध्यान दिया गया है। दो लाख करोड़ की लागत से चार करोड़ लोगों के लिए रोजगार योजनाएं। उच्च उपज वाली फसल की किस्म जारी करने से किसानों को लाभ होगा। शिक्षा के लिए 1.48 लाख करोड़ से गरीब छात्रों को मदद मिलेगी। 3 लाख की इनकम पर कोई टैक्स नहीं। कुल मिलाकर यह एक अच्छा बजट है जिसमें मिडल क्लास,किसानों, वेतनभोगियों, युवाओं और एमएसएमई का ख्याल रखा गया है।
दिनेश कुमार, भाजपा नेता — सभी वर्गों खासकर युवाओं और महिलाओं के लिए एक ड्रीम बजट है. इसमें बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर के लिए घोषणाएं पूर्वी भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगी. इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव मध्यम वर्गीय करदाताओं को बड़ी राहत देगी. किसानों की समृद्धि और महिला सशक्तिकरण के निमित्त विशेष प्रावधान है, इससे झारखंड की बड़ी आबादी लाभांवित होगी.
शुभांशु शुभम, डायरेक्टर, श्री साईं बालाजी एंटरप्राइसेज — मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले आम बजट में गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं को ध्यान रखा गया है, साथ ही कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के दवाइयां को कर मुक्त करना सरकार की एक अच्छी पहल है. मैं इस बजट का पूर्ण रूप से स्वागत करता हूं और सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.
अंकित आनंद, भाजपा नेता — केंद्रीय आम बजट को सर्वसमावेशी बताते हुए युवा भाजपा नेता अंकित आनंद ने इसका स्वागत किया. कहा कि आयकर स्लैब में सुधार मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए कारगर और उपयोगी कदम है. बजट में युवाओं के लिए विशेष सौगात निहित है. देशभर में एक करोड़ युवाओं को 12 महीने की इंटर्नशिप की घोषणा कौशल दक्षता की दिशा में ऐतिहासिक प्रयास है.
नीरज सिंह, भाजपा नेता — आज संसद में वित्तमंत्री श्रीमती Nirmala Sitharaman जी के द्वारा पेश किया गया बजट पुरे भारत के सम्पूर्ण विकाश का बजट है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी और प्रधानमंत्री Narendra Modi जी को आभार।
बन्ना गुप्ता, मंत्री, झारखंड सरकार — देश के प्रधानमंत्री जी ने एक बार फिर मिडिल क्लास फॅमिली को टैक्स के बोझ से दबा दिया हैं, चुनाव जीत के बाद लगा था टैक्स में राहत दिया जायेगा लेकिन ये उल्टा हो गया और मध्यम वर्ग के ऊपर लगता है चुनावी खर्च थोप दिया है, युवाओं को नौकरी के बदले इंट्रेनशिप का झूनझुना वो भी EMI में, किसानों और महिलाओं की फिर से उपेक्षा की गई हैं इस बजट में, कामगार और मजदूरों को फिर ठगा गया है, बजट को कांग्रेस के न्याय पत्र से चुराया गया हैं जिसमें पहली नौकरी पक्की का वायदा था, झारखंड में केंद्रीय मंत्री चुनावी प्रभारी बने हैं लेकिन झारखंड की जनता को कुछ नहीं दिला सके, आश्चर्य हैं कि बजट में स्वास्थ्य सेवा का जिक्र नही हैं, उसके बजट को घटाया गया हैं जिसका मतलब साफ हैं कि जनता की जान से भाजपा सरकार को कोई लेना देना नही, कोरोना जैसे आपातकाल से भी सरकार कुछ नहीं सीखी हैं जिसका अफ़सोस हैं, कुल मिलाकर यह बजट आई वाश हैं, बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए विकास फंड देना और झारखण्ड को उपेक्षित करना आदिवासी विरोधी मानसिकता का परिचायक हैं, श्रीराम मंदिर वाला राज्य उत्तर प्रदेश को भी उपेक्षित कर वहां की जनता से चुनावी बदला लिया गया हैं।