Brutal Family Killing: जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र के केंद्रपोसी गांव में ज़मीन विवाद के चलते एक 50 वर्षीय व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य अपराध में मृतक के सौतेले भाइयों की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों—मनोज इमरान और मदन हेंब्रम—को गिरफ्तार कर लिया है।
16 जुलाई को हुई थी वारदात: घटना 16 जुलाई की रात को हुई थी, जब लक्ष्मण हेंब्रम की हत्या पत्थर से कुचलकर कर दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मुकेश लुनायत के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार, थाना प्रभारी विनय कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
तीन शादियों से उपजी रंजिश: पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि लक्ष्मण हेंब्रम के पिता ने तीन शादियाँ की थीं। हत्या में शामिल दोनों आरोपी दूसरी माँ की संतान हैं। ये दोनों अपनी जमीन और संपत्ति को लेकर हिस्सेदारी मांग रहे थे, जिसे लेकर परिवार में कई दिनों से तनाव और झगड़े हो रहे थे।
सबूतों के साथ गिरफ्तार: पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर, मृतक के खून से सने कपड़े, और अन्य महत्वपूर्ण सबूत बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
एसपी बोले – साक्ष्य पुख्ता, जल्द चार्जशीटएसपी मुकेश लुनायत ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी, जो जमीन के बंटवारे को लेकर वर्षों से चल रही पारिवारिक रंजिश का नतीजा है। उन्होंने कहा कि सभी साक्ष्य पुख्ता हैं और जल्द ही मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।