रांची पुलिस ने हेमंत सोरेन के द्वारा ST-SC थाने में दर्ज केस में ED के अफसरों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है।
ED के एसोसिएट डायरेक्टर कपिल राज, असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा, अनुपम कुमार, अमन पटेल को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।
दिल्ली व रांची के मीडिया संस्थानों को भी नोटिस भेजा गया है। रांची पुलिस ने CRPC-41A के तहत नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।
मीडिया संस्थान के पत्रकार को भेजे गए नोटिस में उपस्थित होकर जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है।
बताते चलें कि हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के कुछ घंटे पूर्व रांची के एसटी-एससी थाना में आवेदन देकर ED के अफसरों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
ED के इन अधिकारियों को भेजा नोटिस
ED के एसोसिएट डायरेक्टर कपिल राज, असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा, अनुपम कुमार, अमन पटेल को रांची पुलिस ने CRPC-41A के तहत नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।
नोटिस का जवाब रांची के गोंदा थाने में हाजिर होकर देना है। बात दें कि रांची पुलिस ने इस मामले में अनुसंधान पदाधिकारी भी बनाया है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41