Blood Donation: प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर द्वारा माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में आदित्यपुर की सामाजिक संस्था श्री चित्रांश महापरिवार कल्याण समिति को रक्तदान एवं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए सेवा समर्पण सम्मान से सम्मानित किया गया।
समिति के संरक्षक रंजन प्रदीप ने बताया कि रक्त के कारण किसी भी व्यक्ति की जान नहीं जानी चाहिए और जरूरतमंद को समिति के द्वारा रक्त मुहैया कराया जाता है। समिति द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर के माध्यम से लोगों का मुफ्त स्वास्थ्य जांच भी कराया जाता है।