Rice Theft Train: चक्रधरपुर में फिर मालगाड़ी से चोरी‚ पुलिस और आरपीएफ में मचा हड़कंप

Rice Theft Train: चक्रधरपुर रेल मंडल के वेंस्ट केबिन आउटर स्थित दंदासाई इलाके में रविवार देर रात एक बार फिर मालगाड़ी से चावल चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया। चोरों ने चलती मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा तोड़कर भारी मात्रा में चावल नीचे फेंक दिया। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा

Facebook
X
WhatsApp

Rice Theft Train: चक्रधरपुर रेल मंडल के वेंस्ट केबिन आउटर स्थित दंदासाई इलाके में रविवार देर रात एक बार फिर मालगाड़ी से चावल चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया। चोरों ने चलती मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा तोड़कर भारी मात्रा में चावल नीचे फेंक दिया।

सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान रेल ट्रैक के किनारे लगभग 22 बोरा चावल बरामद किया गया। माना जा रहा है कि चोरों ने डाउन लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा तोड़कर यह वारदात की।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरोह ने चलती ट्रेन को निशाना बनाया था। उन्होंने वैगन का लॉक तोड़कर बोरे नीचे फेंके और मौके से फरार हो गए। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कुल कितनी बोरियां चोरी हुई हैं, लेकिन बरामद चावल की मात्रा देखकर चोरी बड़े पैमाने पर होने की आशंका जताई जा रही है।

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने रेलवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चक्रधरपुर रेल मंडल में मालगाड़ियों की सुरक्षा को लेकर पहले भी कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं, लेकिन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि सक्रिय चावल चोरी गिरोह रेलवे सुरक्षा तंत्र के लिए सिरदर्द बन गया है। पुलिस और आरपीएफ लगातार गश्त और जांच अभियान चला रही हैं, फिर भी चोरी की घटनाएं जारी हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

TAGS
digitalwithsandip.com