Presidential Mock Drill: करनडीह स्थित जाहेर थान में 29 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले शुक्रवार को मॉक ड्रिल यानी रिहर्सल आयोजित की गई। इस अभ्यास का उद्देश्य राष्ट्रपति के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, आवागमन मार्ग और कार्यक्रम के सभी चरणों को सुचारू रूप से संचालित करना था।
मॉक ड्रिल के दौरान राष्ट्रपति को पूजा स्थल, पंडित रघुनाथ मुर्मू की प्रतिमा, ग्रीन रूम और अंत में मंच तक ले जाने की पूरी प्रक्रिया का अभ्यास किया गया। आयोजकों ने यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक स्थान तक पहुंचने का मार्ग पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित रहे।
रिहर्सल को वास्तविक स्वरूप देने के लिए जाहेर थान कमेटी की एक महिला को प्रतीकात्मक रूप से राष्ट्रपति बनाया गया। मुख्य गेट पर पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाजों के तहत मांदर और धमसे की थाप के बीच उनका भव्य स्वागत किया गया, जिससे वास्तविक कार्यक्रम का माहौल तैयार किया जा सके।
स्वागत के बाद ‘राष्ट्रपति’ को पहले पूजा स्थल तक ले जाया गया, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात पंडित रघुनाथ मुर्मू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, जो आदिवासी समाज के लिए सम्मान और श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है। इसके बाद ग्रीन रूम में 10 मिनट के विश्राम की प्रक्रिया का भी अभ्यास किया गया।
मॉक ड्रिल के अंतिम चरण में मंच तक जाने की प्रक्रिया को परखा गया। मंच पर पहुंचते ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पटमदा की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रीय गान की धुन से वातावरण देशभक्ति और गरिमा से भर गया। आयोजकों के अनुसार, इस रिहर्सल से कार्यक्रम को बिना किसी बाधा के संपन्न कराने में मदद मिलेगी।


