Jamshedpur Stabbing Case: जमशेदपुर के कपाली थाना क्षेत्र के ताजनगर में मंगलवार की शाम दोस्ती की आड़ में खूनखराबा हो गया। स्थानीय निवासी मोहम्मद इरशाद को उसके ही दोस्त फैजान खान ने नशे की हालत में चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार, रोज की तरह इरशाद काम से लौटकर अपने दोस्तों के साथ कबड्डी खेलने गया था। इसी दौरान फैजान खान वहां पहुंचा और इरशाद को जान से मारने की धमकी देने लगा। बातों-बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि फैजान ने अपने कमर से धारदार चाकू निकालकर इरशाद पर वार कर दिया।
घायल इरशाद को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इसी बीच, घटना की सूचना मिलते ही फैजान का बड़ा भाई अपने साथियों के साथ एमजीएम अस्पताल पहुंचा और घायल इरशाद को जबरदस्ती वहां से ले जाने की कोशिश की। परिजनों के मुताबिक, उन्होंने किसी तरह इरशाद को दोबारा भर्ती कराया।
इरशाद की मां ताएरा खातून ने बताया कि घटना से पहले आरोपी फैजान और उसके साथी उनके घर आए थे और इरशाद के बारे में पूछताछ कर रहे थे। परिवार का आरोप है कि यह हमला पहले से सोची-समझी साजिश का नतीजा हो सकता है।
घायल इरशाद ने कपाली थाना में फैजान खान और उसके भाई के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है।