Elephant Attack Tragedy: चाईबासा में हाथी का कहर‚ एक परिवार उजड़ा

Elephant Attack Tragedy: चाईबासा जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात सोमवार को करीब 10:30 बजे हाथी के हमले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है

Facebook
X
WhatsApp

Elephant Attack Tragedy: चाईबासा जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात सोमवार को करीब 10:30 बजे हाथी के हमले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात अचानक गांव की ओर आए जंगली हाथी ने हमला कर दिया। इस हमले में पिता और उसके दो मासूम बच्चों को हाथी ने कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कुंदरा बाहदां, कोदमा बाहदां और सामू बाहदां के रूप में की गई है। तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे।

यह घटना कोई अकेली नहीं है। क्षेत्र में हाथियों के हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अब तक इस इलाके में कुल 13 लोगों की मौत हाथियों के कुचले जाने से हो चुकी है, जिनमें से 6 लोग गोईलकेरा प्रखंड के निवासी बताए जा रहे हैं। लगातार हो रही घटनाओं से मानव-हाथी संघर्ष और गंभीर होता जा रहा है।

इस हमले में परिवार की एक बच्ची जिंगीं बाहदां गंभीर रूप से घायल हुई है। बच्ची के सिर में चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए राउरकेला, ओडिशा रेफर कर दिया है। फिलहाल उसका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की। विभाग द्वारा मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत स्वरूप ₹20,000 की मुआवजा राशि बीती रात ही प्रदान कर दी गई है। साथ ही आगे की सहायता प्रक्रिया के लिए औपचारिक कार्रवाई जारी है।

TAGS
digitalwithsandip.com