DMFT Review Meeting: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में हुई बैठक‚ खनन प्रभावित क्षेत्रों के विकास पर जोर

DMFT Review Meeting: जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) शासी परिषद की बैठक उपायुक्त सह अध्यक्ष कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती, विधायक पोटका संजीव सरदार, उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, विभिन्न विभागों के अधिकारी और

Facebook
X
WhatsApp

DMFT Review Meeting: जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) शासी परिषद की बैठक उपायुक्त सह अध्यक्ष कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती, विधायक पोटका संजीव सरदार, उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, विभिन्न विभागों के अधिकारी और कई मुखिया उपस्थित रहे।

डीएमएफटी निधि के प्रभावी उपयोग पर चर्चा‚ पारदर्शी क्रियान्वयन पर बल

बैठक में डीएमएफटी मद से संचालित योजनाओं की प्रगति, भविष्य की प्राथमिकताएं और संसाधनों के प्रभावी उपयोग पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि डीएमएफटी निधि का उद्देश्य खनन प्रभावित क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास है। उन्होंने निर्देश दिया कि हर योजना का लाभ लक्षित समुदाय तक पारदर्शी और त्वरित रूप से पहुंचे।
उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से प्राथमिकता आधारित योजनाओं की अनुशंसा की जाए और पंचायत प्रतिनिधि उनके क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाएं ताकि डीएमएफटी मद का बेहतर उपयोग संभव हो सके।

विधायक बहरागोड़ा ने उठाई स्थानीय जरूरतों की बात

बैठक में विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती ने कहा कि डीएमएफटी की योजनाएं तभी सफल होंगी जब कार्य स्थानीय जरूरतों के अनुरूप किए जाएंगे। उन्होंने भवनहीन स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और पेयजल से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता देने की बात कही।

विधायक पोटका ने कहा‚ ग्राम सभा की राय अहम

विधायक संजीव सरदार (पोटका) ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि पंचायत स्तर पर ग्राम सभा के माध्यम से प्राथमिक योजनाएं भेजी जाएं ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की जानकारी सभी ग्रामीणों तक पहुंचे और निर्णय सामूहिक रूप से लिए जाएं। साथ ही, सीमित संसाधनों के बावजूद बेहतर परिणाम के लिए समेकित प्रयासों की आवश्यकता बताई।

उप विकास आयुक्त ने दी योजनाओं की स्थिति की जानकारी

उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने बताया कि जिले में प्रत्यक्ष रूप से 196 और अप्रत्यक्ष रूप से 19 पंचायतें खनन प्रभावित हैं। अब तक 14169 योजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनमें से 9675 योजनाओं का कार्यान्वयन हो चुका है। उन्होंने योजनाओं की निगरानी व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया।

मुखियाओं ने रखे सुझाव‚ उपायुक्त ने सहयोग की अपील की

बैठक में उपस्थित मुखियाओं ने अपने-अपने पंचायतों की प्राथमिक जरूरतों से जुड़े सुझाव साझा किए। उपायुक्त ने सभी जनप्रतिनिधियों से विकास योजनाओं में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन और जनता के संयुक्त प्रयास से ही क्षेत्र का समग्र विकास संभव है।

बैठक में उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, तथा अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

TAGS
digitalwithsandip.com