CPI Meeting Jamshedpur: बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा‚ केंद्र सरकार पर हमला

CPI Meeting Jamshedpur: जमशेदपुर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के सिंहभूम जिला परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राज्य मंत्री महेन्द्र पाठक ने की। इस दौरान पार्टी के जिला सचिव अम्बुज ठाकुर सहित जिला इकाई के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक

Facebook
X
WhatsApp

CPI Meeting Jamshedpur: जमशेदपुर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के सिंहभूम जिला परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राज्य मंत्री महेन्द्र पाठक ने की। इस दौरान पार्टी के जिला सचिव अम्बुज ठाकुर सहित जिला इकाई के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बैठक में मुख्य रूप से केंद्र सरकार द्वारा हाल के दिनों में किए गए श्रम कानूनों में बदलाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार ने पुराने श्रम कानूनों को हटाकर चार नए श्रम कोड लागू किए हैं, जो मजदूरों के हितों के खिलाफ हैं और उन्हें गुलामी की ओर धकेलने का काम कर रहे हैं।

सीपीआई नेताओं ने बैठक में कहा कि देश में एक ओर बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर महंगाई भी आम जनता की कमर तोड़ रही है। इसके बावजूद सरकार मजदूरों और आम लोगों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है, जिससे सामाजिक और आर्थिक असमानता और गहराती जा रही है।

TAGS
digitalwithsandip.com