New Delhi: भाजपा ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा की चौथी लिस्ट में 16 प्रत्याशियों के नाम है। जिन प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गयी है, उसमें तमिलनाडू और पुडुचेरी के उम्मीदवार शामिल हैं। आपको बता दें कि पहले चरण की अधिसूचना जारी हो गयी है। प्रत्याशियों का नामिनेशन शुरू हो चुका है।
इससे पहले भाजपा की तीसरी लिस्ट गुरुवार (21 मार्च) को आयी थी। इसमें तमिलनाडु के 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। इसमें तेलंगाना की राज्यपाल रहीं तमिलिसाई सुंदरराजन को चेन्नई साउथ से टिकट दिया गया है। राज्य के भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई को कोयंबटूर और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन को नीलगिरि से उतारा गया है।
तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं, इनमें से भाजपा ने 10 पट्टाली मक्कल काची (PMK) को दी हैं। पार्टी अब तक 276 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है।इसके अलावा गुरुवार को बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तेजु सीट से मोहेश चाई को उम्मीदवार घोषित किया।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41