Railway Special Stops: पूर्व मध्य रेलवे ने प्रकाश पर्व को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया‚ पटना साहिब पर 19 जोड़ी ट्रेनों को मिलेगा अस्थायी ठहराव

Railway Special Stops: श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पटना साहिब आने की संभावना को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने अहम निर्णय लिया है। रेलवे ने घोषणा की है कि 19 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक पटना

Facebook
X
WhatsApp

Railway Special Stops: श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पटना साहिब आने की संभावना को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने अहम निर्णय लिया है। रेलवे ने घोषणा की है कि 19 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर कुल 19 जोड़ी महत्वपूर्ण ट्रेनों को दो मिनट का अस्थायी ठहराव दिया जाएगा। इस फैसले का उद्देश्य त्योहार के दौरान तीर्थ यात्रियों की सुविधा बढ़ाना और भीड़ प्रबंधन को सुचारू रखना है।

यह निर्णय उस समय लिया गया है जब पटना साहिब गुरुद्वारे में प्रकाश पर्व के मौके पर देशभर से लाखों श्रद्धालु जुटते हैं। रेलवे के अनुसार, इन दिनों स्टेशन पर अतिरिक्त भीड़ रहने की वजह से प्रमुख मार्गों की ट्रेनों को भी पटना साहिब पर रुकवाया जाएगा, जिससे यात्रियों को रास्ता बदलने या लंबी दूरी तय करने की परेशानी न हो।

पूर्व मध्य रेलवे ने जिन 19 जोड़ी ट्रेनों को अस्थायी ठहराव देने की घोषणा की है, उनमें आसनसोल–छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई एक्सप्रेस, रक्सौल–लोकमान्य तिलक कर्मभूमि एक्सप्रेस, बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस, बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस, द्वारिका एक्सप्रेस, भागलपुर–सूरत सुपरफास्ट, बांका–राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, धनबाद–पटना इंटरसिटी, अजमेर एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस, बागमती एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस और अनन्या एक्सप्रेस शामिल हैं।

प्रत्येक ट्रेन के आगमन और प्रस्थान का समय रेलवे द्वारा जारी सूची में स्पष्ट रूप से दिया गया है, ताकि यात्री अपनी यात्रा की योजना सटीक रूप से बना सकें।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि प्रकाश पर्व के दौरान पटना शहर में आवागमन का दबाव कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में ट्रेनों का यह अस्थायी ठहराव श्रद्धालुओं को सीधे पटना साहिब स्टेशन पर पहुंचने में मदद करेगा, जिससे भीड़ विभाजन और यात्री सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी।

अस्थायी ठहराव 19 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों के समय की पुष्टि अवश्य कर लें, ताकि कोई असुविधा न हो।

TAGS
digitalwithsandip.com