NDA Victory Celebrations: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत और नीतीश कुमार के दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के अवसर पर शुक्रवार को जनता दल यूनाइटेड पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई ने साकची गोलचक्कर पर उत्सवपूर्ण माहौल में भव्य लड्डू वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। चुनाव नतीजों के बाद क्षेत्रीय जदयू कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गहरी खुशी दिखाई दी, जिसका प्रदर्शन पूरे आयोजन में उत्साह और ऊर्जा के साथ नजर आया।
कार्यक्रम के दौरान जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कुल 101 किलो लड्डू आम जनता और राहगीरों के बीच वितरित किए। “नीतीश कुमार जिंदाबाद” और “जदयू जिंदाबाद” के नारों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। बड़ी संख्या में महिलाओं की सहभागिता ने आयोजन को और भी खास बना दिया। लोगों ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर एनडीए की जीत और नेतृत्व में निरंतरता को लेकर खुशी व्यक्त की।
जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि यह जीत केवल चुनावी परिणाम नहीं, बल्कि सुशासन, विकास और जनता के विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “यह दिन देश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होने लायक है। लगातार दसवीं बार मुख्यमंत्री बनकर माननीय नीतीश कुमार ने नई मिसाल कायम की है। उनकी स्वच्छ, सशक्त और विकासोन्मुख छवि बिहार को लगातार नई ऊँचाइयों तक ले जा रही है।”जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि यह जीत बिहार के व्यापक जनसमर्थन और सुशासन मॉडल की निरंतर स्वीकृति का परिणाम है।
स्थानीय नेताओं के अनुसार, यह जीत संगठन के लिए नए संकल्पों का अवसर है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में जारी विकास योजनाएँ और सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम आने वाले वर्षों में और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे। समापन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए विकास की इस यात्रा को और व्यापक बनाने की बात कही।


