Massive Shop Fire: रेलवे फाटक के पास आग‚ साड़ी दुकान जलकर खाक

Massive Shop Fire: पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक के पास रविवार शाम करीब चार बजे एक साड़ी की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी दुकान इसकी चपेट में आ गई और कुछ ही देर में दुकान

Facebook
X
WhatsApp

Massive Shop Fire: पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक के पास रविवार शाम करीब चार बजे एक साड़ी की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी दुकान इसकी चपेट में आ गई और कुछ ही देर में दुकान जलकर खाक हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। साड़ी दुकान में बड़ी मात्रा में कपड़े रखे होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। इस अग्निकांड में दुकानदार को लगभग 25 से 30 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

घटना के समय स्टेशन रोड पर भीषण जाम लगा हुआ था, जिसके कारण दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंचने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया। इस देरी के चलते आग और अधिक विकराल होती चली गई, जिससे नुकसान बढ़ गया।

साड़ी दुकान के ठीक बगल में एक गैस की दुकान भी स्थित थी। यदि आग की लपटें वहां तक पहुंच जातीं, तो यह हादसा और भी भयावह रूप ले सकता था और आसपास के पूरे इलाके में फैल सकता था। हालांकि समय रहते आग गैस दुकान तक नहीं पहुंच सकी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

TAGS
digitalwithsandip.com