Cattle Smuggling Exposed: मोकामा थाना क्षेत्र के एनएच 31 बाईपास फोर लेन पर शुक्रवार सुबह घने कोहरे के बीच तीन गाड़ियों की भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक कंटेनर के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही बड़े पैमाने पर पशु तस्करी का खुलासा हुआ।
हादसे के बाद जब कंटेनर की जांच की गई, तो उसके भीतर सैकड़ों गायें और बछड़े बरामद किए गए। इन्हें बेहद अमानवीय तरीके से कंटेनर में ठूंस-ठूंस कर ले जाया जा रहा था। कंटेनर के अंदर ऊपर और नीचे दो अलग-अलग कंपार्टमेंट बनाए गए थे, जहां गायों के हाथ-पैर रस्सियों से बांधकर उन्हें खड़ा और लिटा कर रखा गया था।
कंटेनर में बंद कई गायों की भूख और प्यास के कारण मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद भी सभी जानवरों को उसी हालत में कंटेनर के भीतर छोड़ दिया गया था। ऊपर वाले कंपार्टमेंट में बंधी गायों की स्थिति सबसे अधिक दयनीय बताई जा रही है, जिससे तस्करों की क्रूरता साफ झलकती है।
कंटेनर का चालक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत पर डॉक्टरों की निगरानी बनी हुई है। चालक से पूछताछ उसके स्वस्थ होने के बाद किए जाने की संभावना है।
कंटेनर से गायों के मिलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। मोकामा के गौशाला संचालकों को भी सूचना दी गई, लेकिन तत्काल वहां से कोई सहायता नहीं मिल सकी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने स्वयं आगे बढ़कर गायों के लिए चारा और पानी की व्यवस्था की और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।
मोकामा थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गायों को कहां से लाया जा रहा था और उन्हें किस स्थान पर ले जाया जा रहा था। हादसे ने एक बार फिर पशु तस्करी के अमानवीय चेहरे को उजागर कर दिया है।


