Bihar News: कन्या आवासीय विद्यालय में शॉर्ट सर्किट से आग लगी‚ धुआं फैलते ही छात्राओं में हड़कंप

Bihar News: बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना क्षेत्र स्थित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग लगते ही विद्यालय परिसर में धुआं तेजी से फैल गया, जिसके कारण एक-एक कर

Facebook
X
WhatsApp

Bihar News: बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना क्षेत्र स्थित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग लगते ही विद्यालय परिसर में धुआं तेजी से फैल गया, जिसके कारण एक-एक कर कई छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी और वे बेहोश होकर गिर पड़ीं।

घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय प्रशासन ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाने के बाद अंदर फंसी छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला। छात्राओं को पहले सीएचसी अथमलगोला ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, बाढ़ रेफर कर दिया गया।

एक शिक्षिका ने बताया कि विद्यालय परिसर के पीछे स्थित क्वार्टर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। जैसे ही धुआं अंदर आया, बच्चियां घबरा गईं और कुछ ही देर में बेहोश होने लगीं।प्रिंसिपल विभा कुमारी ने कहा कि आग की सूचना मिलते ही तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। बेहोश हुई छात्राओं को अस्पताल भेजा गया और अब उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। हालांकि, कितनी छात्राएँ बेहोश हुईं, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।

घटना के बाद विद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने शॉर्ट सर्किट के कारणों की जांच शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए विद्युत व्यवस्था की जांच के निर्देश दिए हैं।

TAGS
digitalwithsandip.com