Bihar Wildlife Incident: बगहा। बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व (VTR) के जंगल से भटके एक बाघ ने मंगलवार को बगहा में एक दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया। खेत में काम कर रहे किसान मथुरा महतो पर बाघ ने घात लगाकर हमला किया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शव गन्ना के खेत से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
रेस्क्यू टीम पर भी हमला
सूचना मिलने पर गोबर्धना रेंज की वन विभाग टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान खैरहनी गांव के गन्ना के खेत में छिपे बाघ ने अचानक टाइगर ट्रैकर विजय उरांव पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद अन्य वनकर्मियों की तत्परता से उनकी जान बचाई जा सकी। विजय उरांव को तुरंत रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
इलाके में दहशत और नाराज़गी
लगातार हमलों से ग्रामीणों और किसानों में दहशत का माहौल है। लोग अपने खेतों को छोड़कर घरों में शरण ले रहे हैं। कई ग्रामीण जत्था बनाकर बैठक कर रहे हैं और वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वन विभाग की रणनीति और सुरक्षा अपील
VTR के CF डॉ. नेशामणी ने मामले की निगरानी करते हुए ग्रामीणों को समूह में, लाठी-डंडे लेकर ही खेतों में जाने की सलाह दी है। उन्होंने मृतक के परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया। फिलहाल गोबर्धना रेंज की टीम गन्ना के खेत के पास डेरा डाले हुए है और बाघ को जंगल में वापस भेजने या सुरक्षित रेस्क्यू करने के प्रयास जारी हैं।