Patna: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शनिवार देर रात पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी छात्राओं से मिलने पहुंचे. इस दौरान तेजस्वी ने अभ्यर्थियों की बातें सुनीं और उनके साथ डटकर खड़े रहने का वादा किया. इस दौरान उन्होंने परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को लेकर नीतीश सरकार को घेरा. साथ ही उन्होंने सरकार और बीपीएससी चेयरमैन से प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा लेने की मांग की.
भागलपुर जाने की बजाय सीधे बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे आरजेडी नेता
आरजेडी नेता ने अपने एक्स हैंडल पर मुलाकात की तस्वीर शेयर कर नीतीश सरकार से मांग की है. पूर्व डिप्टी सीएम ने अपने पोस्ट में लिखा कि कल प्रस्तावित कार्यक्रम भागलपुर जाने की बजाय देर रात कटिहार से सीधे बीपीएससी अभ्यर्थियों के धरना स्थल गर्दनीबाग, पटना पहुंचकर उनसे मुलाकात की उनकी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना आगे लिखा कि हम लोग पूरी तरह से परीक्षार्थियों के समर्थन में है. हमने आंदोलनरत छात्रों को कहा है कि आप लोग एक कदम चलेंगे तो तेजस्वी आपके साथ चार कदम चलने का काम करेगा.
सरकार की लाठी-डंडे खाने नहीं आये हैं छात्र
तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि हम सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि यह परीक्षा रद्द हो लोगों को न्याय मिले. ईमानदार छात्र, जो पढ़ लिखकर आये हैं, काबिल हैं, उनके साथ इंसाफ होना चाहिए. अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि छात्र यहां सरकार की लाठी-डंडे खाने नहीं आये हैं. हम यहां राजनीति करने नहीं बल्कि छात्रों के वर्तमान और भविष्य को लेकर चिंतित हैं.