Bihar: बिहार के फारबिसगंज के ईश्वर दयाल हॉस्पिटल में डेंगू मरीज की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में इलाज के दौरान ही एक मरीज की मौत हो गई थी. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों के अस्पताल में जमकर हंगामा किया. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची औऱ लोगों को शांत कराया.
आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में किया हंगामा
पूरा मामला फारबिसगंज ईश्वर दयाल हॉस्पिटल का है, जहां नरपतगंज के दरगाही गंज के वार्ड 5 के निवासी कृष्ण मोहन यादव को फारबिसगंज के ईश्वर दयाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज के बाद डॉक्टर के द्वारा उन्हें घर ले जाने की बात कही गई. लेकिन घर जाते ही उनकी स्थिति बिगड़ने लगी और उनकी मौत हो गई. इसके बाद परिजन मृतक के शव को लेकर निजी नर्सिंग होम पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ किया. तोड़फोड़ देख अस्पताल के सभी कर्मी फरार हो गए थे.
पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला कराया शांत
वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है. जब इस अस्पताल की लापरवाही से किसी मरीज की मौत हुई है. अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते है. वही तोड़फोड़ का फायदा उठाते हुए कुछ बदमाशों के द्वारा अस्पताल के कैश काउंटर से लगभग 1 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. जो सीसीटीवी कैमरा में कैद है. वही हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझा कर लोगो को शांत करवाया गया .पुलिस का कहना है की अगर लिखित शिकायत की जाती है तो विधि सम्मत कारवाई की जाएगी.
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41