Jamshedpur: पोटका से पूर्व विधायक और भाजपा नेता मेनका सरदार ने अपना बीजेपी से इस्तीफा वापस ले लिया है. उन्होंने आधिकारिक रूप से पुष्टि करते हुए कहा कि पहले मैंने बीजेपी से इस्तीफा का आवेदन दिया था, परंतु बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय कृषि मंत्री, प्रदेश महामंत्री एवं मेरे स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता एवं हितेशियों के आग्रह करने पर मैंने इस्तीफा नाम वापस ले लिया है.

आपको बताते चलें कि जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र में चल रही उठापटक के बीच आज सुबह भाजपा की प्रत्याशी डॉ मीरा मुंडा ने भाजपा की पूर्व विधायक मेनका सरदार से मुलाकात की. उनसे गले मिली और पैर छूकर आर्शीवाद लिया. इस दौरान मेनका सरदार ने भी उनका गर्म जोशी से स्वागत किया था. लगता है इसी मुलाकात के बाद हालात बदले है.