पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को सड़क हादसे में घायल. यह हादसा तब हुआ जब ममता बनर्जी वर्धमान में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर लौट रही थीं. इसी दौरान कार में अचानक ब्रेक लगने से उनके माथे पर चोटें आईं है. उन्होंने एसेसकेम अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है. चोट कितनी गंभीर है अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
ममता बनर्जी बुधवार को वर्धमान में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंची थीं, यहां से लौटते वक्त उनका काफिला तेज रफ्तार से पार हो रहा था. बताया जाता है कि इसी दौरान रास्ता ऊंचा होने की वजह से चालक ने तेजी से ब्रेक लगा दिया, इसी वजह से हादसा हो गया और ममता बनर्जी के सिर में चोटें आईं. बताया जा रहा है कि वह कार से कोलकाता लौट रही थीं.
हादसे के बारे में अब तक मिली जानकारी के मुताबिक वर्धमान में मीटिंग से पहले ममता बनर्जी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था. जहां से ममता बनर्जी को हेलीकॉप्टर से राजधानी कोलकाता लौटना था, हालांकि खराब मौसम की वजह से उन्हें सड़क मार्ग से ही राजधानी ले जाने की तैयारी की गई. उनकी फ्लीट तेजी से कोलकाता की ओर बढ़ रही थी कि इसी वक्त हादसा हो गया.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41