जमशेदपुर: जमशेदपुर के पूर्व सांसद सुनील महतो की बड़ी बेटी का निधन हो गया है. नयी दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. सूत्रों की माने तो, बेटी को जॉन्डिस हो गया था. इसके बाद उनके लिवर में इन्फेक्शन हो गया था. इसके बाद उनकी तबियत ख़राब हो गयी. वह खुद ही इलाज करा रही थी. इसी बीच स्वतंत्रता दिवस की सुबह पूर्व सांसद सुमन महतो को फ़ोन आया की उनकी बेटी की मौत हो गयी है.
इसके बाद मातम पसर गया. सांसद पति की नक्सली हमला में हत्या हो गयी थी. इसके बाद अब बेटी की मौत ने सुमन महतो को झकझोर दिया है. सुमन महतो और सुनील महतो को दो बेटी थी, जिसमें से बड़ी बेटी की मौत हो गयी. छोटी बेटी अभी अपना कैरियर को सवार रही है.
East Singhbhum:झामुमो ने आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को दी श्रद्धांजलि
East Singhbhum : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पूर्वी सिंहभूम जिला संपर्क कार्यालय में जम्मू-कश्मीर के पलग्राम में हुए आतंकी...