जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा एग्रिको लाइट सिग्नल के पास स्थित ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास के आवास से करीब 50 कदम की दूरी पर बीती रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलायी. इस गोलीकांड में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसका इलाज टीएमएच में चल रहा है. पुलिस ने लाइट सिग्नल के पास ही खोखा भी बरामद किया है. इस मामले में एक अपराधी के घर पर दबिश दी गयी है. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार, राज्यपाल रघुबर दास के आवास से करीब 50 कदम की दूरी पर दो अपराधिक युवकों के बीच आपस में कहासुनी हो गयी.
इसके बाद दोनों ही गुटों के बीच फायरिंग हो गयी. इस फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिसको टीएमएच ले जाया गया. टीएमएच में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस बता रही है कि कांच से उसको लगा है. पुलिस के बयान का इंतजार है. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है. गौरतलब है कि अभी रघुबर दास जमशेदपुर के प्रवास पर है. सिदगोड़ा क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ रहा है और अपराधियों द्वारा काला धंधा किया जा रहा है.