भूमि पेडनेकर बीते लंबे व्यक्त से अपने आनेवाली प्रोजेक्ट ‘भक्षक’ को लेकर चर्चा मे है। यह आनेवाली क्राइम ड्रामा सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। यह रेड चिलीज एंटेरटेन्मेंट की प्रस्तुति है, जिसके निर्माता गौरी खान और गौरव वर्मा हैं। फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है। फिल्म का प्रिमियर नेटफलिक्स इंडिया पर होगा। भूमि के अलावा फिल्म मे आदित्य श्रीवास्तव, साई ताम्हणकर और संजय मिश्रा जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं मे है।
गुरुवार को फिल्म मेकर्स ने फिल्म का टीज़र जारी कर दिया। जिसे दर्शकों का शानदार रीस्पान्स मिल रहा है।
सच्ची घटनाओं से प्रेरित, नेटफ्लिक्स इंडिया के आनेवाली क्राइम ड्रामा ‘भक्षक’ का प्रीमियर 9 फरवरी को होगा। टीजर को देखकर साफ हो रहा है कि ‘भक्षक’ एक ऐसी महिला की कहानी है, जो न्याय पाने की अटूट खोज की यात्रा की पड़ताल करती है। वैशाली सिंह के रूप में भूमि पेडनेकर एक खोजी पत्रकार की भूमिका में हैं, जो महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए एक जघन्य अपराध को सामने लाना चाहती हैं। हालांकि, टीजर में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन इसमें भूमि को पिछले साल उनकी शहरी कॉमेडी ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ के बाद एक डीग्लैमराइज्ड अवतार में दिखाया गया है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41