Bhuinhari Land Scam/रांची: झारखंड में भुईंहरी जमीन की हेराफेरी का मामला अब सियासी तूफान बनता जा रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके कार्यालय (सीएमओ) की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि यह केवल जमीन की लूट नहीं, बल्कि आदिवासियों के अधिकारों पर हमला है।मरांडी ने कहा कि रांची जिले के कांके प्रखंड स्थित चामा गांव की आदिवासी भुईंहरी जमीन की प्रकृति को गैरकानूनी तरीके से बदलकर बेचा गया है।
उन्होंने खुद गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से बात की। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि किस तरह प्रशासन की मिलीभगत से जमीन का स्वरूप बदला गया और बाहरी लोगों को बेचा गया।
भाजपा नेता ने प्रशासन को पहले ही इस घोटाले की जानकारी दी थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कार्यालय तक इस पूरे मामले में शामिल हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो भाजपा राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेगी।