Jamshedpur: जिला प्रशाशन द्वारा स्विप अभियान के तहत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान कों बल देने हेतु भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई.
धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी ने इस रैली कों रवाना किया, इस दौरान कैडेट्स के द्वारा हाथों मे मतदाता जागरूकता सम्बंधित पोस्टर लेकर सभी कों जागरूक किया, धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय से निकलकर यह रैली जिला मुख्यालय पहँची, इस दौरान धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह ने बताया कि इस अभियान का मकसद केवल मतदाता जागरूकता है, साथ ही कहा कि शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों मे लगातार इस तरह के अभियान चलाये जा रहे हैं.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41