Jamshedpur: श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति, विजया गार्डन्स के द्वारा आगामी दिनांक 04-01-2025 से 11-01 2025 तक विजया गार्डन्स में होने वाले भागवत कथा के आयोजन की विस्तृत जानकारी कार्यक्रम के संयोजक रवि सिंह के द्वारा विस्तृत रूप से दी गई. कथा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म के प्रचार प्रसार तथा युवा पीढ़ी के बच्चों को अपने धर्म, संस्कृति तथा भगवान श्री कृष्ण के जीवन को समझने तथा आपस में एक दूसरे से मेल मिलाप का एक अच्छा अवसर होगा। दिनांक 4.01.2025 को कलश यात्रा के साथ इस धार्मिक आयोजन का शुभारंभ होगा।
कलश यात्रा प्रात 9:30 बजे विजया गार्डन्स क्लब हाउस ग्राउंड से प्रारंभ होगी जो बस के द्वारा दोमुहनी, सोनारी, स्वर्णरेखा नदी से पवित्र जल लेकर वापस कथा स्थल आएगी इसमें सभी महिलाएं पीली साड़ी पहन कर सम्मिलित होंगी। कलश यात्रा में जाने के लिए कलश एवं नारियल की व्यवस्था आयोजन समिति के द्वारा होगी। प्रत्येक दिन कथा संध्या 4:00 बजे से 8:00 तक चलेगी कथा वाचक की पूरी टीम वृंदावन से आएगी उसमें मुख्य कथा व्यास पंडित पवन कृष्णा गौतम जी महाराज होंगे कथा के पश्चात प्रत्येक दिन प्रसाद वितरण की व्यवस्था रहेगी और कथा के अंतिम दिन 11-01-2025 को महाप्रसाद की व्यवस्था होगी। इस प्रेस वार्ता में श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति, विजया गार्डन्स के श्री आर पी सिंह, श्री जी सी दास, श्री राजेश सिंह, श्री बी के यादव, श्री गुड्डू सिंह, श्री बी के सिंन्हा, श्री प्रमोद मिश्रा, श्री जितेंद्र सिंह, श्री उपेंद्र सिंह जी सुधाकर राव, शैलेश सिंह, श्री के भी एस त्रिवेदी जी उपस्थित थे।