Best ZRR Award:रोटरैक्ट डिस्ट्रिक्ट 3250 का 39वां जिला सम्मेलन ‘Nexus’ 31 मई से 1 जून तक होटल गोल्डन फिएस्टा, जमशेदपुर में धूमधाम से संपन्न हुआ। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में बिहार और झारखंड के दर्जनों रोटरैक्ट क्लबों के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की।
सम्मेलन का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट रोटरैक्ट रिप्रेजेंटेटिव (DRR) रिंकू कुमार ने किया। सम्मेलन के दौरान विभिन्न सत्रों में लीडरशिप, नेटवर्किंग, क्लब मैनेजमेंट और समाज सेवा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
सम्मेलन की विशेष उपलब्धियों में से एक रहा वार्षिक पुरस्कार समारोह, जिसमें क्लबों और प्रतिनिधियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। रोटरैक्ट क्लब ऑफ सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज, रांची ने सबसे अधिक पुरस्कार जीतकर अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं, प्रशांत कुमार को ‘बेस्ट ज़ोनल रोटरैक्ट रिप्रेजेंटेटिव (ZRR)’ के सम्मान से नवाजा गया।
सम्मेलन में नीरज कुमार सिंह को ‘मिस्टर कॉन्फ्रेंस’ और अमृता त्रिपाठी को ‘मिस कॉन्फ्रेंस’ के खिताब से सम्मानित किया गया।
यह आयोजन न केवल नेटवर्किंग और नेतृत्व विकास का माध्यम बना, बल्कि रोटरैक्ट के सदस्यों को एक मंच पर लाकर समाज सेवा की दिशा में सामूहिक सोच को भी प्रोत्साहित किया।