धनतेरस (Dhanteras) और दिवाली (Diwali) का त्योहार आ गया है और इसे लेकर देशभर में उत्साह है. बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इस बीच अगर आपको इन दिनों में बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो ये खबर खास आपके लिए है. दरअसल, कल से लगातार छह दिन बैंक बंद (Bank Close) रहेंगे, यानी ब्रांचों में बैंकिंग से जुड़ा कोई काम-काज नहीं हो पाएगा. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI हर महीने की शुरुआत में अपनी वेबसाइट पर Banking Holiday लिस्ट जारी करती है, जो विभिन्न राज्यों में होने वाले त्योहारों और आयोजनों पर निर्भर होती है. नवंबर-2023 की हॉलिडे लिस्ट पर नजर डालें, तो 10 नवंबर से 15 नवंबर तक बैंकों में छुट्टी घोषित है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41