जून महीने से बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों को मिलने वाले आरक्षण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। देश भर में जारी इन हिंसक विरोध प्रदर्शनों में 300 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। हिंसक आंदोलन के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के साथ ही उन्होंने देश छोड़ दिया।

शेख हसीना के पद से हटने के बाद भी हिंसा नहीं रुक रही है। बीते दिन प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के आवास पर भी धावा बोल दिया और जमकर उत्पाद मचाया। इस दौरान कई हैरान कर देने वाली तस्वीरें भी सामने आईं। विरोध के दौरान लोगों को बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति को तोड़ते देखा गया तो प्रधानमंत्री आवास से सामान भी चुराते दिखे।





