Bagbera: पूर्वी सिंहभूम से निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु ने गुरुवार को बागबेड़ा के चौक बाजार , बडौदा घाट, बागबेड़ा कॉलोनी में जा कर जन संपर्क किया. सौरभ ने लोगों को बताया कि बाग़बेरा जलापूर्ति योजना में जो पाइपलाइन बिछी है उसको जस्को से जोड़ा जाएगा। इस समस्या को सुलझाने में सभी राजनीतिक दल विफल रहे हैं।
वह बाग़बेरा को ग्रामीण छेत्र से शहरी छेत्र में बदलने के लिए भी काम करेंगे। बगहबेरा के लोगों का बिजली के बिल पे जो कोड है वह शहरी है पर छेत्र ग्रामीण पड़ता है। विष्णु इसको बदलेंगे.
इस दौरान सौरभ विष्णु ने कहा कि सत्तापक्ष दलों के पास नीति, नेता व नियत की भारी कमी है. कभी नहीं चाहते की मालिकाना हक मिले, वहीं विपक्षी दल सत्ता का सुख पाने के लिये राजनीति करते है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41