Bada Hanuman Mandir: जमशेदपुर के मानगो स्थित बड़ा हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर धार्मिक उत्साह के साथ सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया। इस विशेष मौके पर बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और महाआरती का सामूहिक पाठ किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोगों को अध्यात्म की ओर प्रेरित करना और धार्मिक चेतना को जागृत करना रहा। मंदिर परिसर श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हो उठा।