Awareness Campaign: जमशेदपुर के टाटा जुलॉजिकल पार्क एवं अवध डेंटल कालेज के संयुक्त तत्वाधान में ओरल कैंसर को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया, जहां सभी को पान मसाला, गुटका एवं खैनी जैसे तम्बाकू पदार्थों से होने वाले नुकसान से अवगत करवाया गया। इस दौरान कॉलेज के जूनियर डाक्टर एवं कई सीनियर डाक्टर सहित टाटा जु के निदेशक ने जु के अंदर कार्यरत कर्मचारियों समेत आने जाने वाले सैलानियों के बिच जागरूकता सन्देश को फैलाया साथ ही नशे से दूर रहने की भी अपील की।
Eid-ul-Fitr 2025: भारत में कब मनाई जाएगी ईद, जानें चांद देखने का महत्व और समय
Eid-ul-Fitr 2025: ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है, जो रमजान के पाक महीने के समापन...