Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम के 6 विधानसभा सीटों में से 2 विधानसभा सीट जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिम में चुनावी समीकरण बदला नजर आएगा. राजनीतिक गलियारों में इसकी कयासबाजी शुरू हो गई है. इसी वजह से जीते हुए प्रत्याशियों को अपनी सीट बचाने में भारी मशक्कत करनी पड़ेगी. 2019 विधानसभा चुनाव में भाजपा का आजसू और जदयू से चुनावी समझौता नहीं था, इसी वजह से भाजपा अकेली लड़ी थी और सभी 6 सीटों पर उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था. उम्मीद है जमशेदपुर पश्चिम सीट जदयू को मिले और इससे जमशेदपुर पूर्वी में नया समीकरण गुल खिला सकता है.
जमशेदपुर पश्चिम सीट से पूर्वी के विधायक सरयू राय के जदयू के टिकट से लड़ने की संभावना है. वहीं दूसरी और स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता का पश्चिम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनना तय है. परंतु पश्चिमी में उन्हें इस बार सरयू राय से जो चुनौती मिलेगी वह बन्ना गुप्ता के लिए आसान नहीं होगी, क्योंकि उन्हें भाजपा और आजसू का समर्थन रहेगा. पूर्व के चुनावों पे नजर डाले तो यह समझ आता है कि अगर सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम में जदयू की टिकट से लड़े तो बन्ना गुप्ता को कांटे की टक्कर मिलेगी.