‘Anupama’ के एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है। उनकी मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया है। टीवी और फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज एक्टर ऋतुराज सिंह नहीं रहे। सुहानी भटनागर की मौत के चार दिन बाद एक बार फिर फैन्स को गहरा धक्का लगा है। 59 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया। आखिरी बार पर्दे पर उन्हें टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में देखा गया था। इसमें उन्होंने यशपाल का किरदार निभाया था, जो कि एक रेस्टोरेंट के मालिक होते हैं।
रुपाली गांगुली ने ‘अनुपमा’ के सेट से ऋतुराज सिंह की शेफ वाले गेटअप में एक फोटो पोस्ट की है और उसके साथ ही एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। इसमें एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने लिखा, ‘प्यारे ऋतुराज सर, आपके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना एक सम्मान की बात थी। ये बिलकुल वैसा था, जैसे एक एक्साइटेड स्टूडेंट को एक टीचर से अपना पसंदीदा सब्जेक्ट सीखने को मिला। जिसने पहले भी कई लोगों को पढ़ाया है। मुझे बहुत खुशी हुई। आपने कहा था कि आपने मेरा काम देखा है और फिर भी मैं आपको अपना काम साबित करना चाहता थी। मैं टीवी की दुनिया के उन दिग्गजों में से एक के बगल खड़ी होकर, उस फ्रेम में अपनी जगह बना सकी, जिन्हें मैंने बड़े होते हुए देखा था।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41