Jamshedpur: जमशेदपुर के धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत नरसिंहगढ़ स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में प्रतिबंधित मांस के टुकड़ा और एक पत्र पॉलिथीन में मिलने से मंदिर कमेटी के साथ आसपास के लोगों में नाराजगी व्याप्त है।
वैसे असामाजिक तत्वों के इस कारनामे से लोग काफी आक्रोशित है। वैसे इस मामले को लेकर बजरंग दल के लोगों ने बाजार को बंद कर दिया है।
वही 4000 से ज्यादा हिंदू संगठन के लोग थाना का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं, स्थिति धीरे-धीरे भयावह होती जा रही है। रैफ की एक टुकड़ी तैनात की गई है।
खोजी कुत्तो के जरिये आरोपियों की तलाशी हो रही है। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन को दिया 48 घंटे का समय।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41