Anand Bihari Dubey: जुगसलाई में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान तेजी पकड़ रहा है। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के दिशानिर्देश पर नसीम पैलेस, गौरीशंकर रोड में प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष इरसाद हैदर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।
जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि प्रखंड कमिटी जनसमस्याओं को लेकर सड़क पर उतरे और आंदोलन के जरिए समस्याओं का समाधान करे।उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और निजीकरण से जनता त्रस्त है।
सरकारी उपक्रमों का निजीकरण और रेलवे में बहाली की रुकावटें युवाओं के भविष्य पर प्रश्नचिह्न हैं। इसी बैठक में आजसू पार्टी के नेता व जुगसलाई मण्डल अध्यक्ष मो. तनवीर उर्फ राजू कांग्रेस में शामिल हुए। बैठक में अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।