बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘बैड न्यूज’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में दोनों सितारे पहली बार स्क्रीन साझा करते हुए नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। इसके अलावा फिल्म का पहला गाना ‘तौबा तौबा’ दर्शकों के बीच खूब धूम मचा रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म का गाना खूब धमाल मचा रहा है। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म के अगले गाने का टीजर जारी कर दिया है।
‘तौबा तौबा’ की सफलता के बाद विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी अपने नए गाने ‘जानम’ के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। गाने का पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। गाने के पहले पोस्टर में विक्की और तृप्ति की जबर्दस्त केमिस्ट्री की झलक देखने को मिल रही है। इसके साथ ही गाने की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है।
‘बैड न्यूज’ का दूसरा गाना ‘जानम’ 9 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। विक्की ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘जानम गाना 9 जुलाई को रिलीज होगा।’ फोटो में विक्की और त्रिप्ति बेहद ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। दोनों पूल के अंदर रोमांटिक पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। पूल के चारों ओर कैंडल जलते हुए नजर आ रहे हैं।
आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी ‘बैड न्यूज’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म का निर्माण हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने किया है। फिल्म में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की तिकड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म के पहले गाने में मुख्य कलाकारों के बीच की केमिस्ट्री की झलक देखने को मिली। ‘बैड न्यूज’ को इशिता मोइत्रा और तरुण डुडेजा ने लिखा है। इसे अमेजन प्राइम द्वारा धर्मा प्रोडक्शंस और लियो मीडिया कलेक्टिव के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है। ‘बैड न्यूज’ 19 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।