Ramgarh Firing Incident:कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक युवक ने अपने सगे भाई को गोली मार दी और फिर खुद को घर में बंद कर छत पर हथियार लहराने लगा। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, जबकि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घंटों की मशक्कत और ड्रोन की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
वारदात के बाद छत पर खड़ा होकर करता रहा प्रदर्शन
घटना रामगढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 स्थित एक मकान की है, जहां आरोपी साहिल कुमार ने घरेलू विवाद में अपने ही भाई अखिलेश कुमार को गोली मार दी। गोली लगते ही अखिलेश लहूलुहान होकर गिर पड़ा। वहीं साहिल ने गोलीबारी के बाद घर के दरवाजे को बंद कर लिया और छत पर चढ़कर देसी कट्टा लहराने लगा। इस दृश्य को देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और काफी संख्या में लोग घरों की छतों से तमाशबीन बने रहे।

घटना की सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा‚ ड्रोन से निगरानी शुरू
सूचना मिलते ही मोहनिया के एसडीएम राकेश कुमार सिंह और डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आरोपी के घर में घुसे होने और हथियार के साथ छत पर घूमते रहने की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने विशेष रणनीति अपनाई। टीम ने इलाके की घेराबंदी कर ड्रोन कैमरे की मदद से छत पर निगरानी शुरू की।
करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार आरोपी को काबू में कर लिया गया। इस दौरान पुलिस ने पूरे इलाके की बिजली बंद कर सुरक्षा घेरा और गहन बातचीत के बाद दबाव बनाकर आरोपी को नीचे उतरने पर मजबूर किया।
घायल भाई को रेफर किया गया हायर सेंटर‚ आरोपी के पास से हथियार बरामद
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अखिलेश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं गिरफ्तार साहिल कुमार के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों में दहशत‚ भारी भीड़ उमड़ी
घटना के बाद रामगढ़ के वार्ड नंबर 1 और आसपास के इलाके में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। छत पर हथियार लहराते आरोपी को देखने लोग आसपास की छतों पर चढ़ गए थे, जिससे पुलिस को इलाके को खाली कराने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि पुलिस की तत्परता और तकनीकी मदद से बड़ी अनहोनी टल गई।
v