Kolhan University के अंतर्गत कॉलेजों में UG सेमेस्टर 1 में नामांकन सोमवार से प्रारंभ हो जाएगा। इस संबंध में सभी कॉलेजों ने पहली मेधा सूची कॉलेजों के वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।इस सूची के अनुसार ही छात्रों का नामांकन होगा। नामांकन चार जुलाई तक हो सकेगा। सारी शर्ते व नियमावली कॉलेज के वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। चार वर्षीय यूजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को कुल 24095 छात्रों ने आवेदन दिया था। इसमें 34 आवेदन को तकनीकी कारणों से रद किया गया।
कुल 24061 छात्रों के आवेदन को मान्य किया गया। मान्य आवेदन के अनुसार ही अब कॉलेजों ने प्रथम मेधा सूची बनाई है।औपबंधिक रूप से चयनित विद्यार्थी सबसे पहले संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष या उनके द्वारा अधिकृत शिक्षक से उपरोक्त कागजातों का सत्यापन कराएंगे एवं विषय चयन के लिए एक फॉर्म प्राप्त करेंगे। फॉर्म में मांगी गई सूचनाओं को सही-सही भरेंगे।
फॉर्म को विभागाध्यक्ष या उनके द्वारा अधिकृत शिक्षक के द्वारा सत्यापित कराना आवश्यक है। इसके लिए सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति लाना आवश्यक है। फॉर्म में निर्धारित स्थान पर विषयों को भरने से पहले विभागाध्यक्ष से उचित सलाह प्राप्त कर लेंगे।एक बार विषय चयर कर लेने के बाद नामांकन, पंजीकरण के बाद विषय परिवर्तन करना संभव नहीं हो सकेगा। नामांकन राशि का चालान जमा होने के बाद नामांकन स्वीकृत होने की सूचना विद्यार्थियों के मोबाइल वया ई-मेल पर प्राप्त होगी।