Adityapur Theft Case: आदित्यपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में चोरी के मामले में एक युवक और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने एमडेट जमशेदपुर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी परिसर के बाहर से लोहे के चैनल चोरी किए थे, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 32 हजार 460 रुपये है।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 9 पीस लोहे का एंगल भी बरामद किया है। गिरफ्तार युवक का नाम राकेश महतो बताया जा रहा है।
एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने इस मामले में कार्रवाई की है, जो क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए काम कर रही है।