Adityapur Shooting: सरायकेला-खरसावां ज़िले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझी टोला में रविवार शाम एक युवक को गोली मारे जाने की सनसनीखेज घटना हुई। घायल युवक दीपांकर भुइयां को गोली उनके पैर में लगी और उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हमलावरों में से एक सुभाष प्रमाणिक का बेटा था। बाइक से आए छह लड़कों ने दीपांकर पर हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। बढ़ते अपराधों को देखते हुए स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।