Adityapur: सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर कुड़ी मोड के पास गुरुवार सुबह करीब छह बजे दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस हादसे में चुनाव ड्यूटी से लौट रहे मतदान कर्मी समेत दो की मौत गयी. वहीं इस घटना में एक 10 वर्षीय बच्चा समेत कुल तीन लोग घायल भी हुए हैं. मृतक की पहचान गम्हरिया निवासी मतदान कर्मचारी सुबोध प्रसाद और सिदमा गांव निवासी पवन पूर्ति के रूप में हुई है.
सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल, एमजीएम रेफर
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबोध प्रसाद पश्चिम सिंहभूम जिले के भरभरिया में चुनाव ड्यूटी करने के बाद बाइक से सरायकेला की तरफ आ रहे थे. सुबोध प्रसाद के साथ बाइक पर उनका दोस्त ओमप्रकाश भी बैठा था. वहीं विपरीत दिशा से एक बाइक पर सिदमा गांव के पवन पूर्ति, उसका बेटा दुर्गा पूर्ति (10 वर्षीय) और भाभी पूनम पठानमारा गांव जा रहे थे. इसी क्रम में कुडी मोड पर दोनों बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. घटना में बाइक चला रहे मतदान कर्मचारी सुबोध प्रसाद और पवन पूर्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं मतदान कर्मचारी का मित्र ओमप्रकाश, पवन पूर्ति का बेटा और भाभी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें एमजीएम रेफर कर दिया.