Adityapur murder/सरायकेला : जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी वेल्डिंग मिस्त्री अफसर अली (39) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस को उसका शव सीतारामपुर डैम के पास लावारिस हालत में मिला।
परिजनों के अनुसार, करीम नामक व्यक्ति अफसर को किसी छोटा राजू से मिलने के बहाने घर से बुलाकर ले गया था। जब वह देर शाम तक नहीं लौटा, तो परिजन चिंतित हो गए। रात करीब 8 बजे पुलिस ने परिवार को हत्या की सूचना दी।
हमलावरों ने अफसर अली को तीन गोलियां मारीं—एक सीने में और दोनों तरफ कनपटी पर। मृतक की पत्नी सलमा पहले से ही ब्राउन शुगर तस्करी के आरोप में रांची जेल में बंद है। अब उनके तीन अनाथ बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
अफसर की बड़ी बेटी की शादी कुछ दिनों बाद होने वाली थी, लेकिन पिता की हत्या के बाद पूरा परिवार सदमे में है। पुलिस हत्याकांड की जांच में जुटी है और करीम व छोटा राजू की भूमिका खंगाल रही है।