Adityapur: आदित्यपुर के प्रवीण सेवा संस्थान के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन बुधवार को जमुई की विधायक सह निशानेबाजी में गोल्ड मेडलिस्ट श्रेयसी सिंह ने और ईचागढ़ के पूर्व विधायक मलखान सिंह उर्फ अरविंद सिंह ने किया. इसके पहले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था, जो लोगों को अपनी जगह पर बांधे रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी. झारखंड के संताल से लेकर पुरूलिया तक का नत्य देखने को मिला. देश के अलग-अलग समुदाय के लोगों को एक स्थान पर लाकर एक भारत-श्रेष्ठ भारत का भी संदेश दिया गया.

बेटियों को आगे बढ़ाएं और सम्मान दें- श्रेयसी सिंह
जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज बेटियों को आगे बढ़ाए और उन्हें सम्मान दें. साथ ही माता दुर्गा की अचर्ना करें. नारी सिर्फ माता ही नहीं है बल्कि वह रौद्र रूप भी धारण कर सकती है. उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड में कोई फर्क नहीं है. वह दोनों को बराबर मानती हैं. बिहार के साथ उन्हें झारखंड भी प्यारा लगता है.

श्रेयसी सिंह के पिता पूर्व रेल राज्य मंत्री दिग्विजय सिंह आज नहीं रहे, लेकिन पहले वे इस पूजा पंडाल का उद्घाटन कर चुके हैं. श्रेयसी ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि उनसे सीख मिली थी कि जब आप आगे बढ़ रहे हैं तो गांव, समाज और घर को भी साथ लेकर चलें. दिल्ली में निशानेबाजी की ट्रेनिंग का जिक्र करते हुए कहा कि मैं दिल्ली में ही कुछ करना चाहती थी, लेकिन पिता ने कहा था कि नहीं तुम बिहार का प्रतिनिधित्व करो.
ईचागढ़ के पूर्व विधायक और प्रवीण सेवा संस्थान पूजा समिति के संरक्षक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि आज पवित्र दिन है. गांधी जी और शास्त्री की जयंती है. साथ में गौतम बुद्ध की भी जयंती है. तीनों अहिंसा के पुजारी थे. उनके निती-सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं. गौतम बुद्ध की अमृत वाणी अद्भुत है. समरसता से बनी है.
समारोह के दौरान आयोजित नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया. इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने मोहक नृत्य प्रस्तुत किया. पूजा कमेटी के संरक्षक अरविंद सिंह का इस स्कूल से पिछले 40 वर्षों से लगाव है. इसके अलावा संताली नृत्य और बांग्ला नृत्य ने भी दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मौके पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी थी. पंडाल का पट खुलते ही पंडाल में माता के दर्शन को लोग उमड़ पड़े थे.