Adityapur Infrastructure: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता एवं पूर्व आदित्यपुर विधानसभा प्रत्याशी गणेश महाली ने आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक को एक विस्तृत मांग पत्र सौंपकर नगर क्षेत्र के सभी 35 वार्डों में बुनियादी ढांचे के विकास की मांग की है। इस मांग पत्र में कुल 44 निर्माण कार्यों का प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें मुख्य रूप से सड़क, नाली, फेबर ब्लॉक और कलवर्ट निर्माण शामिल हैं।
महाली ने स्पष्ट किया कि यह सभी कार्य क्षेत्रीय जनता की मूलभूत जरूरतों से जुड़े हैं, जिनकी लंबे समय से उपेक्षा की जा रही है।इस मांग पत्र में आसंगी, गुमटी बस्ती, कुलुपटांगा, बनतानगर, बड़ा गम्हरिया, चम्पाई नगर, सापड़ा, शांतिनगर, लाइन टोला, बोलाईडीह, मिरूडीह, ईच्छापुर जैसे क्षेत्रों के विस्तृत कार्यों का उल्लेख है।
कुछ प्रमुख योजनाओं में 700 फीट तक लंबी फेबर ब्लॉक सड़कों का निर्माण, कई जगहों पर नालियों का निर्माण और पीसीसी सड़कें शामिल हैं। उदाहरण स्वरूप, वार्ड संख्या 25 में शिव मंदिर से बंगाली मैदान तक सड़क व नाली, वार्ड संख्या 20 में गुमटी बस्ती में तीन अलग-अलग स्थानों पर पीसीसी व होम पाइप नाली, और वार्ड संख्या 33 में बनतानगर के विभिन्न भागों में सड़क व कलवर्ट निर्माण की मांग की गई है।
गणेश महाली का कहना है कि यह सभी प्रस्ताव आम जनता की आवाज और जमीनी हकीकत का परिणाम हैं। वे चाहते हैं कि इन योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए तुरंत अमल में लाया जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके। नगर निगम प्रशासक ने मांग पत्र को गंभीरता से लेने और यथासंभव शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। महाली ने यह भी कहा कि यदि निगम द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की जाती है, तो झामुमो जन आंदोलन के रास्ते पर भी विचार कर सकती है।