Adityapur: सरायकेला-टाटा मार्ग पर संजय ग्राम के समीप मंगलवार को टिप ट्रेलर और हाइवा के बीच सीधी टक्कर में ट्रेलर चालक की केबिन में फंसने से मौत हो गई. हाइवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार हाइवा संख्या जेएच 02 बीपी- 5029 कांड्रा की ओर से आ रहा था जिसमें फ्लाई ऐश लदा हुआ था.
Communal Harmony: जमशेदपुर में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल, सामूहिक इफ्तार में जुटे सभी धर्मों के लोग
Communal Harmony: जमशेदपुर में गंगा जमुनी तहजीब का नजारा देखने को मिला, जहां साकची धालभूम क्लब मैदान में अल्पसंख्यक आयोग...